Durga Puja 2020: Happy Durga Puja, Durga Puja Wishes in Hindi, Durga Ashtami
Happy Durga Puja 2020: दुर्गा पूजा (Durga Puja), हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण उत्सव, आमतौर पर अश्विनी के लंबे खंड में 10 दिनों के लिए आयोजित किया जाता है, या तो सितंबर या अक्टूबर में, हिंदू कार्यक्रम का सातवां महीना और विशेष रूप से बंगाल, असम और अन्य पूर्वी भारतीय राज्यों में मनाया जाता है। इस बार 22 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक मनाया गया। दुर्गा पूजा, दानव शासक महिषासुर (Mahishasura)) पर देवी दुर्गा (Durga Devi) की विजय का जश्न मनाती है। यह नवरात्रि (Navratri) के रूप में उसी समय के आसपास शुरू होता है, नौ-रात्रि (Navratri) उत्सव परमात्मा का सम्मान करते हुए।
दुर्गा पूजा(Durga Puja) का उत्सव निस्संदेह पूरे भारत में धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन बंगाल में, यह एक सुपरक्लास है। नवरात्रि (Navratri) के दौरान इसकी प्रशंसा की जाती है, 6 वें दिन से नौवें दिन तक, देवी दुर्गा(Durga Devi) की शानदार मूर्तियों वाले पंडाल मेहमानों के लिए खुले रहते हैं। 10 वें दिन, जिसे दशमी कहा जाता है, मूर्ति के विसर्जन (जल में डूबना) के साथ शानदार त्योहारों और समारोहों को चिह्नित करता है।
भारत में त्यौहार चाहे कोई भी हो हम अपने दोस्तों, रिश्तेदारों आदि को उस दिन की बधाई देना नहीं भूलते| तो भेजिए अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को हैप्पी दुर्गा पूजा मैसेज और धूम-धाम से सेलिब्रेट करें दुर्गा पूजा को|
दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं देने के लिए इस Article में durga puja quotes, Durga puja wishes, happy durga ashtami, happy navratri & maa durga image.
Durga Puja Wishes in Hindi, Happy Durga Ashtami, Jai Maa Durga
माँ की आराधना का ये पर्व हैं,
माँ के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं,
बिगड़े काम बनाने का पर्व हैं,
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व हैं
-Happy Durga Puja!
जननी है वो
तो वो ही काली
सुनती सभी फरियाद
दर पे उसके ना रहता
किसी का दामन खाली
-Happy Durga Puja!
माता आयी है, खुशियों के भंडार लायी है
सच्चे दिल से तो मांग कर देखो
माँ की तरफ से कभी ना नहीं होगी
तो प्रेम से बोलो “जय माता दी”
-Happy Durga Puja!
मैं मैं ना रहा
तू तू ना रहा
सब अपने हो गए
मां की नज़रों में जो देखा
सब सपने सच हो गए
-Happy Durga Puja!
लाल रंग की चुनरी से
सजा माँ का दरबार
हर्षित हुआ संसार
माँ आये आपके द्वार
मुबारक हो आपको
दुर्गा पूजा का त्यौहार !
Durga Puja Wishes in Hindi, Happy Durga Ashtami, Jai Maa Durga
मां कि ज्योति से प्रेम मिलता है
सबके दिलों को मरहम मिलता है
जो भी जाता है मां के द्वार
कुछ ना कुछ जरूर मिलता है
-Happy Durga Puja!
आया है माँ दुर्गा का त्यौहार
माँ आप और आपके परिवार
पर सदा अपनी कृपा बनाये रखे
यही है दुआ हमारी
आपको दुर्गा पूजा के पावन अवसर पर
बहुत बहुत बधाई'
माता रानी वरदान ना देना हमें
बस थोडा सा प्यार देना हमें
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा
एक बस यही आशीर्वाद देना हमें
-Happy Durga Puja!
माँ की शक्ति का वास हो
संकटों का नाश हो
हर घर में सुख शांति का वास हो
जय माता दी
-Happy Durga Puja!
मुद्दतों से चाहत थी मेरी
तेरे चरणों में जगह पाने की
कब से चाहत थी मेरी
मां के गीत गुनगुनाने की
-Happy Durga Puja!
नव दीप जले
नव फूल खिले
नित नयी बहार मिले
दुर्गा पूजा के इस पावन अवसर पर
आपको माता रानी का आशीर्वाद मिले
-Happy Durga Puja!
Read-Happy Navratri 2020: Navratri Wishes in hindi, Navratri Quotes
Durga Puja Wishes in Hindi, Happy Durga Ashtami, Jai Maa Durga
दुर्गा पूजा दिन है खुशियों का
उजालों का, उम्मीदों का
इस दिन आपकी ज़िंदगी
खुशियों से भरी हो
हर मनोकामना पूरी हो
-Happy Durga Puja!
सच्चा है माँ का दरबार
मैया सब पर दया करती समान
मैया है मेरी शेरोंवाली
शान है माँ की बड़ी निराली
-Happy Durga Puja!
माँ दुर्गा आई आपके द्वार
करके आई माता 16 श्रृंगार
आपके जीवन में न आये कभी हार
हमेशा रहे सुखी आपका ये परिवार
आप सभी को दुर्गा पूजा की शुभकामनायें !
क्या है पापी क्या है घमंडी
माँ के दर पर सभी शीश झुकाते
मिलता है चैन तेरे दर पे मैया
झोली भरके सभी है जाते
दुर्गा पूजा की हार्दिक बधाई !
जगत पालन हार है माँ
मुक्ति का धाम है माँ
हमारी भक्ति के आधार है माँ
हम सब की रक्षा की अवतार है माँ
Jai Mata Di!
-Happy Durga Puja!
Durga Puja Wishes in Hindi, Happy Durga Ashtami, Jai Maa Durga
सारी रात माँ के गुण गायें..
माँ का ही नाम जपें..
माँ में ही खो जाएँ…
जय माता दी
-Happy Durga Puja!
लक्ष्मी का हाथ हो
सरस्वती का साथ हो
गणेश का निवास हो
और माँ दुर्गा के आशीर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो
-Happy Durga Puja!
माँ लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
और माँ दुर्गा के आशीर्वाद से,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो
जय माता दी।
Happy Durga Puja!
हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई
होगी अब मन की हर मुराद पूरी
भरने सारे दुःख माता अपने द्वार आ गई
दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएँ!
शेरों वाली मैया के दरबार में दुःख-दर्द मिटाये जाते हैं,
जो भी दर पर आते है.
शरण में लिए जाते हैं.
जय माता दी
-Happy Durga Puja!
Read-Happy Navratri 2020: Navratri Wishes, Navratri Quotes, FB-WP Status
Durga Puja Wishes in Hindi, Happy Durga Ashtami, Jai Maa Durga
बाजरे की रोटी, आम का अचार
सूरज की किरणें, खुशियों की बहार
चंदा की चांदनी, आपनों का प्यार
मुबारक हो आपको, दुर्गा पूजा का त्यौहार !
-Happy Durga Puja!
हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना,
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं,
चारो ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं,
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना.
-दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं !
बजाओ ढोलक, गाओ गीत
दुर्गा पूजा की यही है रीत
सब कुछ मंगल हो जाए
हर घर में सुख शांति आये
दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं !
सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस माँ के चरण में,
हम है उस माँ के चरणों की धूल,
आओ मिलकर माँ को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल।
जय दुर्गा माँ
-दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं !
आज दुर्गा पूजा है
काम न कोई दूजा है
बस माँ की आरती में मगन है
माँ ही धरती और गगन है
-हैप्पी दुर्गा पूजा !
माता रानी वरदान ना देना हमें,
बस थोडा सा प्यार देना हमें,
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,
एक बस यही आशीर्वाद देना हमें।
जय माता दी !
दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं !
Durga Puja Wishes in Hindi, Happy Durga Ashtami, Jai Maa Durga
देवी के कदम आपके घर में आये
आप खुशहाली से नहाये
परेशानिया आपसे आँखें चुराए
दुर्गा पूजा की आपको शुभकामनाएं !
माँ भरती झोली खाली
माँ अम्बे वैष्णो वाली
माँ संकट हरने वाली
माँ विपदा मिटाने वाली
माँ के सभी भक्तो को
दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं !
कुमकुम भरे कदमों से आए माँ दुर्गा आपके द्वार
सुख संपत्ति मिले आपको अपार
मेरी ओर से दुर्गा पूजा की शुभ कामनाएँ करें स्वीकार !
पग पग में फूल खिले
खुशी आप सबको इतनी मिले
कभी न हो दुखों का सामना
यही है नवरात्रि की शुभकामना!!
-Happy Durga Puja!
लक्ष्मी का हाथ हो
सरस्वती का साथ हो
गणेश का निवास हो
और मां दुर्गा के आशीर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो
-Happy Durga Puja!
Read-Durga Puja 2020: Grand Celebration, Rituals, Durga Maa Story
Read-Navaratri 2020: शुभ मुहूर्त, कलश स्थापना, क्यों मनाई जाती है नवरात्रि
In the end, LIKE 👍 & SHARE, if these quotes and wishes are helpful? SUBSCRIBE for more upcoming interesting quotes & informative articles and give your conclusion in the comment box for motivation.
0 Comments
Please do not enter any spam links and Abusive words.